''पुलिस ने की पिटाई, SOG ने छोड़ने के लिए वसूले 10 लाख...'' जेल में आरोपी की मौत पर परिजनों का आरोप

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 03:39 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जेल में एक कैद एक आरोपी की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्मैक तस्करी के आरोपी आदेश तिवारी को बुधवार को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। लेकिन, गुरुवार सुबह आरोपी की जेल में मौत हो जाती है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने पुलिस पर पीटाई करने और हल्की धारा लगाने के बदले दस लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। 

परिजनों के सामने बिगड़ी तबीयत 
जानकारी के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मनकरी गांव निवासी आदेश तिवारी (28) को स्मैक तस्करी के आरोप में जिला जेल (केंद्रीय जेल-2) भेजा गया था। आदेश के बड़े भाई अंशुल तिवारी बृहस्पतिवार सुबह पत्नी के साथ जेल पहुंचे थे। उन्होंने भाई से मुलाकात की पर्ची लगाई। फिर आदेश से मुलाकात हुई। दोनों के सामने ही उसकी हालत खराब होने लगी। वह सीने पर हाथ रखकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप 
आरोपी की मौत के बाद परिजनों ने एसओजी टीम पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा एसओजी ने आदेश को 29 जून को उनके घर से उठाया था और दो जुलाई को जेल भेज दिया। एसओजी ने उनसे दस लाख रुपये की मांग की। हमने प्लॉट बेचकर रुपये दिए। तय हुआ था कि एसओजी उसे छोड़ देगी। एसओजी ने कुछ और लोगों को भी इसी तरह रुपये लेकर छोड़ा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने उसे छोड़ देने की बात कही थी, लेकिन बाद में एसओजी के सदस्य आनाकानी करने लगे। उन्होंने ये भी कहा कि पिटाई नहीं होगी, लेकिन पिटाई की गई। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। वहीं, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि संज्ञान में आया है कि आदेश हार्ट पेशेंट था एवं उसे स्टंट पड़े हुए थे। अगर परिवार कोई लिखित शिकायत करेगा तो उसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static