लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने की फिजीशियन की पिटाई, इमरजेंसी सेवाएं ठप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 08:14 PM (IST)

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान ट्रेनिंग के लिए जा रहे जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिटाई कर दी। जिससे पूरे जिले के  डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाप ने दोपर से हड़ताल पर चले गए है। जिससे पूरे जिले की सीएचसी व पीएचसी में इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गई है।

बता दें कि शासन ने कई डॉक्टरों की लखनऊ में कोरोना को लेकर ट्रेनिंग लगाई है। इसके लिए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष व जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरएस मधौरिया लखनऊ जा रहे थे। तभी एलआरपी चौकी के पास मौजूद पुलिसकर्मियोंने उन्हें रोक लिया और उनकी पिटाई कर दी।

सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने उनको रोक लिया और लॉकडाउन में बाहर निकलने का कारण पूछा। इस दौरान पुलिस और डॉ. मधौरिया से बातचीत हो गई। इस पुलिस ने वर्दी काखौफ दिखाते हुए उनकी पिटाई कर दी। वहीं जब पिटाई की जानकारी डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को हुई तो पुलिस की इस कार्य शैली से नाराज़ होकर हड़ताल पर चले गये है। जिससे पुरे जिले की सभी सेवाएं ठप हो गई हैं। और आरोपी के खिलाफ कर्रवाई की मांग कर रहे है।

Ajay kumar