फरियाद लेकर आए दंपत्ति के बच्चाें के साथ पुलिस ने जाे किया वाे दिल खुश कर देगा

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 02:37 PM (IST)

लखनऊः विवादों में घिरी रहने वाली यूपी पुलिस आजकल बदली-बदली नजर आ रही है। अक्सर सुनने में आता है कि यूपी पुलिस लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती। यूपी पुलिस लोगों के साथ सख्ती से पेश आती है, लेकिन हम आपको एेसे इंस्पेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पुलिस की खराब छवि को ही बदल कर रख दिया। दरअसल हम इंस्पेक्टर संजय सिंह की बात कर रहे हैं।

बता दें कि लखनऊ के एक पुलिस थाने में बुधवार को एक दंपत्ति अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। उनके साथ उनके बच्चे भी थे। जब फरियादी उनके पास पहुंचे तो इंस्पेक्टर संजय सिंह की नजर फरियादी के बच्चों पर गई। उनके तन पर न कपड़े थे और न ही उनके पैरों में चप्पलें थीं। ये देख इंस्पेक्टर संजय सिंह भावुक हो गए और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से उन्होंने तुरंत नए कपड़े और चप्पलें मंगवाईं।

पुलिसकर्मियों ने बच्चों को कपड़े पहनाए और बच्चे काफी खुश हो गए। इंस्पेक्टर संजय ने फरियादी दंपत्ति की समस्या निपटा उन्हें हंसते हुए घर भेजा। वहीं सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर की जमकर तारीफ हो रही है।

Punjab Kesari