UPPSC के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की बर्बरता, परीक्षा तारीख का विरोध कर रहे छात्रों पर बरसाई लाठियां
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 03:01 PM (IST)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएसपी) द्वारा पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग का घेराव करने के लिए हजारों की संख्या में छात्र कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रशासन ने भारी फोर्स तैनात कर दी। लेकिन अभ्यर्थी दफ्तर जाने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रतियोगी छात्रों की जमकर नोकझोंक हुई।
#प्रयागराज: हजारों की संख्या में UPPSC के गेट पर इकट्ठा हुए युवा।
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 11, 2024
पुलिस ने युवाओ को डंडे मारे, लेकिन युवा अपनी मांग को लेकर डटे रहे। उनकी मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराई जाए। इन्हें शक है कि 2 दिन में 2 तरह का पेपर होने से गड़बड़ी हो सकती है।@prayagraj_pol #PCS pic.twitter.com/x4GML8Au7I
प्रशासन ने आयोग की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया। आयोग की तरफ बढ़ रहे छात्रों की भीड़ की पुलिस ने खदेड़ दिया। भारी हंगामे को देखते हुए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया। उसके बावजूद भी नाराज प्रतियोगी छात्र अपनी मांग को लेकर धरने पर डटे रहे।
युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 11, 2024
इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।
हम युवाओं के साथ हैं।… pic.twitter.com/YbTlaBSAgG
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के घटना की निंदा की है। उन्होंने युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।
ये भी पढ़ें:- 'भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है'-परीक्षा तारीख पर विवाद मामले में यूपीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे अखिलेश
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) और पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही तारीख पर कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए रविवार को कहा कि समाजवादी उनकी (अभ्यर्थियों की) ‘‘जायज मांग'' के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।