गोसाईगंज पुलिस की दबंगई: बच्चों को छोड़ने के नाम पर 20 हजार की ली रिश्वत

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 03:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा कर रही है। परंतु कुछ ऐसे भी पुलिस वाले है जो सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। ऐसा ही ताजा मामला गोसाईगंज से सामने आया है। जहां पर देर रात दोस्त के साथ पार्टी में गये बच्चों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लॉकप में बंद कर दिया। वहीं जब बच्चे के पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से बात की तो पुलिस ने बताया कि सुबह 151 में जमानत करा लीजिएगा।
PunjabKesari
पीड़ित के पिता का आरोप है कि पुलिस ने बच्चों को फर्जी चेकिंग के नाम पर पूरी रात लॉकप में बंद कर रखा। जब छोडऩे की बात की तो 20000 रूपये की डिमांड की गई। पीड़ित के पिता ने पुलिस की मांग पूरी की तब जा कर पुलिस ने बच्चों को छोड़ दिया। पीड़ित की मांग है कि ऐसे दोषी पुलिसकर्मीयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static