जानिए, क्या हुआ जब पुलिस ने 10 लाख के अवैध पटाखे एक साथ जलाए?

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 11:23 AM (IST)

भदोही: दीपावली के मौके पर आपने ढेर सारे पटाखों की आतिशबाजी देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी एक साथ एक स्थान पर 10 लाख रुपया से ज्यादा की कीमत के पटाखों को जलते देखा है। अगर नहीं देखा है तो आज हम आपको दिखाते हैं कि भदोही में पुलिस ने एक साथ इतनी कीमत के पटाखों को कैसे आग के हवाले किया गया। 

भदोही पुलिस और बीडीएस की टीम ने पकड़े गए अवैध पटाखों को एक साथ आग के हवाले किया है। इतनी भारी मात्रा में पटाखों को जलते देखने के लिए स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ जुटी रही। लोग अपने मोबाइल के कैमरों में तस्वीरों को कैद करने में जुटे रहे।

बता दें कि गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने कुछ दिनों पहले एक गोदाम पर छापेमारी कर पटाखों के अवैध भण्डारण को बरामद किया था। जिसको आज पुलिस और बीडीएस टीम के द्वारा नष्ट किया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों को नष्ट करने के लिए 36 वीं वाहनी पीएसी वाराणसी की एक टीम को भदोही बुलाया गया था। जिन्होंने एक खुले मैदान में 6 फिट का गड्डा खोदकर सभी पटाखों को आग का हवाले किया है। पटाखों को जलते देखने के लिए इतनी ज्यादा भीड़ एकत्र हो गई थी की वहां भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। 

Ajay kumar