आचार संहिता लगते ही एक्शन में आई पुलिस, राजनीतिक बैनर और पोस्टर हटाने किए शुरु

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 06:39 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश के सभी जिलों में लगे राजनीतिक बैनर और पोस्टर को हटाना शुरु कर दिया है। इसके लिए जिलों के डीएम और एसपी के निर्देश में  पुलिस ने बैनर उतारना शुरु कर दिया है। वहीं राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने हटाना शुरू बैनर पोस्टर हटा दिया है।
PunjabKesari
वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट ने की अगुवाई में सभी पार्टियों के पास्टर को हटा दिया है।
PunjabKesari
बहराइच में आचार संहिता लागू होते ही जिले के अधिकारियों ने प्रचार होल्डिंग्स को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। यह कार्य जिले के DM चौराहे से शुरू किया गया। एसडीएम सदर सौरभ गंगवार और क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिले के होर्डिंग हटाने कार्य शुरू कर दिया है। एसडीएम सदर सौरभ गंगवार ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के प्रेस वार्ता के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है।  उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के 24 से 48 घंटे के भीतर सभी प्रचार होल्डिंग को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static