व्यापारी के अपहरण मामले में एक्शन में आई पुलिस, आरोपी के खिलाफ लगाई रासुका

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 06:00 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक व्यापारी के अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी सोहिल सिसौदिया के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की गई है। जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश सिंह ने शनिवार को बताया कि इसी साल 15 अक्टूबर को खुर्जा में एक व्यापारी का अपहरण हुआ था, उसमें मुख्य अभियुक्त सोहिल सिसौदिया के विरुद्ध बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है।



खुर्जा नगर की गोयनका कॉलोनी के रहने वाले व्यापारी राजकुमार (67) को गाड़ी सवार बदमाशों ने गत 15 अक्टूबर की सुबह उस समय अगवा कर लिया था जब वह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। पुलिस ने व्यापारी को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया था। इस घटना में शामिल सिसौदिया समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सोहिल सिसौदिया जेल से बाहर आने के लिए न्यायालय से जमानत के लिए प्रयास कर रहा था। उसके खिलाफ बुलंदशहर में पांच जबकि गौतमबुद्ध नगर में एक मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें corona infection: यूपी में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 50 नए एक्टिव केस

 

 

 

Content Writer

Ramkesh