डेढ़ लाख के ईनामी डकैत की धरपकड़ हेतु पुलिस ने अभियान किया तेज, चित्रकूट के जंगल में 6 टीमें उतरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 11:47 AM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के खत्में का अभियान चला रही है इसी क्रम में चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक ने भी अपराधियों के धरपकड़ का अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में  जिले के डेढ़ लाख के ईनामी डकैत गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु 06 टीमों ने जंगलों में लगाई गई है।

जानकारी के मुताबिक थाना रैपुरा सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक रैपुरा व उनकी  टीम द्वारा गौरिहा व बिलहा के जंगलो में अपराधी की तलाश कर रही है। श्रवण सिंह प्रभारी ने बताया स्वाट टीम द्वारा थाना रैपुरा अंतर्गत चुरेह केसरुआ के जंगलों में अपराधी की तलाश की जा रही है।  दीनदयाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम एवं पीएसी बल द्वारा ददरी माफी व माढों बन्धा के जंगलों में तथा  सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के नेतृत्व में थाना मानिकपुर पुलिस टीम के साथ खदरा के जंगलों में, संदीप कुमार पटेल चौकी प्रभारी सरैंया द्वारा  चौकी टीम के साथ रेउहाई के जंगलों में रमेशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी द्वारा पीएसी टीम के साथ अमरावती के जंगलो में गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु अभियान चलाय जा रहा है। 

Content Writer

Ramkesh