अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के विरुद्ध अभियान चलाए पुलिस: योगी

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 02:56 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध रूप से निवास कर रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अन्य राज्यों की सीमाओं से सटे जिलों से संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखें।

सीएम ने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को अपनी कार्यशैली को और बेहतर बनाना होगा और कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है, उन्हें राज्य छोडऩे को विवश किया जाए।

जनपदों में गश्त के लिए डायल-100 सेवा के तहत उपलब्ध लगभग 3,200 गाडिय़ों से अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और उनमें भय पैदा किया जाए। सीएम ने कहा कि रेल दुर्घटना रोकने के लिए रेलवे एवं रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लक्ष्य से बैठकें कर आवश्यक कदम उठाए।