पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने मृतक आश्रित कोटे पर भर्ती की उठाई मांग, BJP कार्यालय पर लगाए नियुक्ति दो के नारे

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 05:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा पर पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने मृतक आश्रित कोटे पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं 456 शहीद पुलिसकर्मियों की पत्नियां सहित परिजन भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों ने नियुक्ति दो के नारे भी लगाए।


वहीं अभ्यर्थियों को काबू करने में जुटी पुलिस और मृतक आश्रित आवेदकों में तीखी नोखझोक भी देखने को मिली। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को बीजेपी कार्यालय के सामने से गिरफ्तार कर इको गार्डन भेज दिया।


पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने बताया कि 256 बच्चो और 456 मृतक आश्रित उम्मदवारों पर मात्र 29 पद सरकार ने दिया है। उन्होंने योगी सरकार से मांग की कि न्याय उचुत पद देकर हम सब की भर्ती करें। हम सब इंस्पेक्टर रनिंग कॉलिफाइड बच्चे है। वही 5 सितम्बर को परीक्षा है और मात्र 29 पद दिए गए है।

Content Writer

Umakant yadav