पुलिस ने पकड़ा पान मसाला सहित 26 बोरी तंबाकू, प्रतिबंध के बावजूद हो रही थी बिक्री

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 09:32 PM (IST)

फर्रुखाबादः कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गाइडलाइन जारी कर कुछ छूट दी थी। जिसके तहत प्रदेश में शराब व सादे पान मसाले की बिक्री को मंजूरी दे दी थी। इसके साथ ही निकोटिन युक्त पान मसाले व तंबाकू पर प्रतिबंध बरकरार रखा। वहीं UP पुलिस ने बड़े पैमाने पर पान मसाला व तम्बाकू का ट्रक पकड़ा है।

बता दें कि मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रस्तोगी मोहल्ला का है। जहां शासन द्वारा पान मसाला, तम्बाकू पर रोक के बावजूद बिक्री हो रही थी। इसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और लाखों रुपए के कीमती तम्बाकू को कब्जे में ले लिया। तम्बाकू मसाले के भंडारण पर शासन द्वारा रोक लगाने की बावजूद थोक व्यवसाई ओवर रेटिंग कर तम्बाकू बेच रहा था। गोदाम में 26 बोरी तम्बाकू समेत आधा ट्रक पान मसाला मौजूद था।  

Author

Moulshree Tripathi