पुलिस ने पकड़ी बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली, खनन माफियाओं ने क्षेत्राधिकारी के आवास पर बोला धावा

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 03:14 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर देने पर खनन माफियाओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के आवास पर धावा बोल दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुवायां क्षेत्राधिकार अरुण कुमार देर रात सरकारी वाहन से खुटार की ओर जा रहे थे। रास्ते में करनापुर के पास सड़क किनारे उन्होंने दो ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी देखी। पुलिस को आता देख चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने लगे। पीछा करने पर पुलिस ने बालू लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली को कोतवाली में लाकर सीज कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि देर रात करनापुर के प्रधान असलम कुछ लोगों के साथ क्षेत्राधिकारी के आवास जाकर गाली गलौज करने लगे और बालू खनन रोकने पर धमकी भी दी। क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली फोन किया। पुलिस के पहुंचने पर वहां मौजूद सभी लोग भाग निकले। इस मामले में क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार की ओर से पुवायां कोतवाली में करनापुर के प्रधान असलम, हमीर हमजा, तौहीद और नबीउल्ला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।