योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: लखनऊ-नोएडा के बाद अब कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 08:28 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानपुर और वाराणसी जिलों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य पुलिस को और अधिक शक्तियां प्रदान करना है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने एख न्यूज एजेंसी को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की थी और अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी की तैनाती आयुक्त के तौर पर की गई थी। इस प्रणाली से पुलिस अधिकारियों को मजिस्ट्रेट स्तर की शक्तियां सहित कई अन्य अधिकार मिल जाते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कानपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत 34 पुलिस थाने होंगे, जबकि कानपुर (आउटर) में 11 थाने होंगे। इसी तरह, वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत 18 पुलिस थाने होंगे जिनमें से एक-एक थाना महिला एवं पर्यटकों के लिए रहेगा जबकि वाराणसी (ग्रामीण) में 10 थाने होंगे।

Content Writer

Anil Kapoor