कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस कटिबद्ध: ओपी सिंह

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 10:51 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आगामी कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इस बार का कुंभ मेला अनूठा होगा और उसी प्रकार इसकी सुरक्षा के भी अनूठे प्रबंध किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए 10 हजार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। हालांकि, जवानों के लिए निगरानी करना कड़ी चुनौती होगी। पिछले कुंभ मेले में 1800 हेक्टेयर क्षेत्रफल में निगरानी करनी पड़ी थी अबकी बार 3200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में निगरानी करनी पड़ेगी। 

डीजीपी ने कहा कि 41 घाटों में से 37 घाटों पर नाव का संचालन नहीं होगा और केवल 4 घाट ऐसे होंगे जहां से नाव चल सकेगी। मेला क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओं को लेकर भी भय बना रहता है। पूरे मेला क्षेत्र में आतंक निरोधी टीमें चौकसी बरतेंगी। पूरे मेला क्षेत्र में पीएसी, खुफिया विभाग, आरएएफ, एसटीएफ, होमगार्ड आदि सुरक्षा बलों की तैनाती होगी।


 

Deepika Rajput