अब्बास अंसारी के मददगारों पर पुलिस का शिकंजा,  फरार सपा नेता के पिता को किया अरेस्ट

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 08:05 PM (IST)

चित्रकूट: जिले की जिला जेल में बंद रहे अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत अंसारी की जेल में मदद करने वाले सपा नेता फिरोज खान पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। दरसअल, फरार नेता के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मददगारो के घर पुलिस अभी और भी छापे मार सकती है। बताया जा रहा है कि निखत अंसारी के गिरफ्तार होने के बाद सपा नेता जिला महासचिव लगातार चल रह रहे हैं। पुलिस लगातार महासचिव की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है लेकर अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि फरार नेता के पिता को पुलिस ने कालीदेवी चौराहे के पास उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया है।



बता दें कि चित्रकूट की जिला जेल में प्राइवेट मिलने को लेकर अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को पुलिस ने रिमांड पर लेकर आई है। निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में रखकर पूछताछ की।   पहले तो निखत और नियाज को अलग-अलग कमरों में बंद कर पूछताछ की गई, उसके बाद दोनों को एक ही कमरे में बंद कर कई सवाल पूछे गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो ऐसे में निखत और नियाज दोनो फंसते नजर आ रहे हैं। वहीं लखनऊ से आई टेक्निकल सपोर्ट टीम ने निखत अंसारी के मोबाइल फोन का लॉक ब्रेक कर दिया है। जिसके बाद निखत अंसारी के फोन का डाटा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। 

Content Writer

Ramkesh