लिंग परीक्षण के स्टिंग आॅपरेशन में फंसे डॉक्टर दपंत्ति, पुलिस ने हिरासत में लिया

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 01:10 PM (IST)

मुज़फ्फरनगरः मुज़फ्फरनगर में स्थित वासु हास्पिटल में लिंग परीक्षण के स्टिंग आॅपरेशन में डॉक्टर दपंत्ति फंस गए हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब हरियाणा से आई टीम ने हास्पिटल में छापेमारी की और दपंत्ति को रंगे हाथाें पकड़ा। वहीं एसडीएम सदर शीतल प्रसाद गुप्ता, सीएमओ पीएस मिश्रा, नोडल अधिकारी डा.एस.के. अग्रवाल और सिविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंची। लिंग परीक्षण के लिए हास्पिटल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन काे सील कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पानीपत की एक गर्भवती महिला कंचन को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए वासु हास्पिटल भेजा गया था। यह स्टिंग आॅपरेशन डीसी पीएनडीटी टीम तहत पानीपत में तय हुआ।दोपहर के बाद जैसे ही महिला यहां पहुंची और लिंग परीक्षण के लिए बात तय करके इसकी धनराशि डाक्टर को सौंपी। तुरन्त ही पानीपत की टीम ने छापा मार दिया। इस बीच यहां लाेगाें की काफी भीड़ जुट गई।

फिलहाल डाक्टर दपंत्ति डा.विपिन गुप्ता पत्नी मंजू गुप्ता को हिरासत में लेकर घंटों तक पूछताछ की गई। उन्होंने शाजिश से फंसाने का आरोप लगाया