बेबस मां का दर्द नहीं समझी पुलिस! बेटे की हत्या के बाद न्याय मांगते समय हो गई बेहोश

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 01:01 PM (IST)

Meerut news: उत्तर प्रदेश में एक संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ रहा है,,, बीते दिनों हुई युवक की मौत के बाद आज उसके परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। मृतक की मां की हालत इतनी खराब हुई कि वह न्याय के लिए बेहोश हो गईं। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा।

दरअसल, मृतक 19 तारीख को फाजलपुर के अनूपनगर इलाके का रहने वाला सन्नी हल्द्वानी का शव सदर थाना क्षेत्र में मिला था। बताया जा रहा है कि सन्नी खैर नगर इलाके पर स्थित एक इंडस्ट्री में काम किया करता था और बीती 19 तारीख को सन्नी अपने दोस्त दीपक के साथ काम पर जाने की बात कह कर घर से निकला था। जहां देर रात तक जब सन्नी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और अगले दिन सुबह सन्नी का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ।  इस दौरान परिवारजनों के द्वारा आरोप लगाया गया कि सन्नी की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। वहीं मृतक सन्नी के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने थाना पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई। लेकिन थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने की जगह उल्टा उन्हें थाने से टरका दिया।

खैर, युवक की मौत की यह कहानी सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए सवाल है। परिजनों ने न्याय की मांग उठाई है, और उनकी आवाज़ अब कानों तक पहुंचना बाकी है। प्रशासन और पुलिस से सवाल यही है  कब मिलेगा इस परिवार को इंसाफ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static