STF को मिली बड़ी सफलता, मेरठ से पाकिस्तानी ISI एजेंट गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2015 - 08:54 PM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): भारतीय सेना की जासूसी कर महत्वपूर्ण सूचनाएं पाकिस्तानी आईएसआई एजेंसी को उपलब्ध कराने वाला पाकिस्तानी नागरिक मो. एजाज उर्फ मो. कलाम को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। 
 
कैसे पकड़ा गया आरोपी-
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विभिन्न माध्यमों से सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीए सेना की गुप्त सूचनाएं, प्रतिबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व भारतीय सेना की गतिविधियों की सूचना एकत्र कर पाकिस्तानी एसआई अधिकारियों को भेजने के उद्देश्य से बांग्लादेश के रास्ते से भारत में पश्चिमी उ.प्र. में भेजा गया है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ उ.प्र., लखनऊ अमित पाठक को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इसी सूचना के आधार पर पाकिस्तानी एजेंट पर कार्रवाई करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक अनित कुमार एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ को निर्देशित किया गया। आज मुखबिर की सूचना और सर्विलांस द्वारा जानकारी मिली कि वह मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन से भारतीय सेना से प्रतिबंधित दस्तावेजों के साथ दिल्ली जाएगा। उसके साथ अन्य अवैध सामाग्री भी होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेरठ कैंट स्टेशन के पास से पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी-
1. भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज
2.एटीएम कार्ड 01 अदद (सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया)
3.अभियुक्त के नादरा कार्ड (पाकिस्तानी पहचान पत्र) की फोटो कापी
4.मोबाइल 01 अदद (सैमसंग)
5.सिम कार्ड 01 अदद (टाटा डोकोमो)
6.लैपटॉप  01 अदद (तोशिबा)
7.पैन ड्राइब 01 अदद (16 जीबी)
8. पश्चिम बंगाल से बना फर्जी वोटर आईडी कार्ड की फोटो कापी
9.बरेली के पते पर बना फर्जी आधार कार्ड
10. दिल्ली मेट्रो का ट्रेवलर कार्ड
11.भारतीय रु पया 463 नगद
12.नेपाल का 10 रूपया का नोट
13. एक सिक्का 50, सउटी अरब