मिड डे मील में नमक-रोटी की खबर दिखाने वाले पत्रकार को मिली क्लीन चिट

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 03:45 PM (IST)

मिर्जापुरः पुलिस ने पत्रकार पवन जायसवाल को क्लीन चिट दे दी है। जायसवाल ने मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी परोसे जाने का वीडियो बनाया था। पुलिस अधीक्षक धरमवीर सिंह ने भाषा को बताया कि जांच में जायसवाल के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं पाया गया।

अहरौरा थानाक्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल में 22 अगस्त को बच्चों को नमक रोटी परोसे जाने का वीडियो वायरल हो गया था। घटना के करीब दस दिन बाद, पत्रकार जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार की जमकर आलोचना की थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस प्रकरण में सरकार से रिपोर्ट मांगी थी।

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद ने बुधवार को प्रयागराज में संवाददाता सम्मेलन में इस मामले का जिक्र करते हुए खुलासा किया था कि पत्रकार जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के मामले को परिषद ने स्वतः संज्ञान में लिया और उसके हस्तक्षेप के बाद पत्रकार के खिलाफ मुकदमा रद्द कर दिया गया है।

 

Tamanna Bhardwaj