पुलिस को लगी बड़ी सफलता, फर्जी शिक्षक को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 06:06 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में फर्जी प्रमाण के आधार पर नौकरी करने वाले एक शिक्षक को आज बलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जनवरी 2021 में खण्ड शिक्षा अधिकारी को मुकेश कुमार के तहरीर पर अध्यापक अमित सिंह यादव के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से आरोपी अध्यापक फरार था।

उन्होंने बताया न्यायालय से वांछित वारंटी अमित सिंह यादव निवासी ग्राम कोड़ारा थाना चितबड़ागांव जिला बलिया को न्यायालय पेश करने के लिए स्थानीय ने गिरफ्तार करने के लिए उसके यहां कई बार दबिश दी लेकिन पकड से दूर रहा । मामले के विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील दीक्षित के अनुसार आरोपी वारंटी अमित सिंह यादव को शुक्रवार को उसे बलिया आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि अमित सिंह यादव बीएलएड की फर्जी प्रमाण लगाकर शिवपुर विकास खण्ड कोन मे सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था। 

Content Writer

Ramkesh