पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,1 टन विस्‍फोटक के साथ 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 09:37 AM (IST)

वाराणसी: वाराणसी के मंडुआडीह क्षेत्र में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से लगभग 100 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान कुशल, शमशाद उर्फ गुड्डू, सलमान उर्फ  राजू और मुख्तार के रूप में हुई है। शमशाद मूल रूप से भदोही का निवासी है जबकि शेष 3 आरोपी वाराणसी के रहने वाले हैं।

छापेमारी कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडुआडीह में अवैध तरीके से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जमा कर रखे गए हैं। इस आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से विस्फोटक पदार्थ बरामद कर लिया।

मामले की गंभीरता से की जा रही जांच
आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग विस्फोटक पदार्थ से पटाखे आदि तैयार कर उसे वाराणसी एवं आसपास के जिलों में अवैध तरीके से बेचते हैं। शादी-विवाह में इनकी बिक्री की संभावना के मद्देनजर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ इकट्ठा कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालती आदेश पर जेल भेज दिया गया है तथा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें