नए साल के जश्न से पहले पुलिस सख्त, लखनऊ में लगी धारा-144

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 10:59 AM (IST)

लखनऊ: यूपी में नए साल के जश्न के अवसर पर रंग में भंग न पड़ जाएं इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम शुरु कर दिए हैं। हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए राजधानी में धारा-144 लगा दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि खुलेआम शराब पीने और डीजे पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

पुलिस ने बगैर इजाजत पार्टी करने वाले आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। इसके अलावा डीएम लखनऊ ने जिले भर के थानेदारों के पेंच कसे हैं ताकि नए साल पर हुड़दंगियों पर नकेल कसी जा सके। शहर में महिलाओं की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

यूपी पुलिस ने नए साल के जश्न में हुड़दंग और शराब पी कर ड्राइविंग करने वालों को सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश जारी किया हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने अफसरों को नववर्ष के अवसर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।