कालाबाजारियों पर पुलिस की सख्ती: जब्त किया 148 बोरी सरकारी गेहूं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 04:15 PM (IST)

झांसी: यूपी के झांसी में पुलिस ने अनाज के कालाबाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी राशन विक्रेता का माल जब्त किया है। यह सरकारी राशन बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि सरकारी राशन के बाजार में बिकने के लिए जाने की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आपूर्ति निरीक्षक सलीम अहमद के साथ थानांतर्गत खडेनी में सरकारी राशन की दुकान पर छापेमारी की और मौके से 148 बोरी सरकारी गेहूं बरामद किया जो बाजार में बेचने के लिए वाहन में लादा जा रहा था।  राशन की दुकान का मालिक मोहर सिंह मौके से भाग गया।

मौके पर मौजूद पूर्ति निरीक्षक कालाबाजारी करने वाले राशन विक्रेता मोहर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद यह रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को सौपेंगे और अनुमति मिलने के बाद राशन विक्रेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।