CAA के विराध को देखते हुए पुलिस ने ड्रोन कैमरे से की निगरानी

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 05:32 PM (IST)

भदोही: सीएए के विरोध में पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव को देखते हुए आज भदोही शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। पुलिस ने शहर में ड्रोन से जगह जगह निगरानी  की। मस्जिदों में नमाज के बाद निकल रहे नाज़ियों को जिला प्रशासन की तरफ से पर्चे बांटे गए और पर्चे के माध्यम से बताया गया कि यह बिल नागरिकता देने का है न कि किसी के नागरिकता छिनने का। नमाज सम्पन्न होते ही सभी अपने अपने घर चले गए और प्रशासन ने राहत की सांस ली।

गौरतलब हो कि पिछले शुक्रवार को भदोही शहर में निकाले गए विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था। इसे लेकर पुलिस की कार्यवाई भी लगातार चल रही है और कई उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। आज जुमें की नवाज के बाद प्रशासन द्वारा बांटे गए पर्चे से लोग संतुष्ट दिखाई पड़े।

Ajay kumar