भारत बंद के समर्थन में जबरन दुकान बंद कराना दारोगा को पड़ा भारी, किए गए निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 01:50 PM (IST)

लखनऊ: किसानों के आह्वान पर मंगलवार को भारत बंद के दौरान एक पुलिस चौकी प्रभारी को कथित रूप से जबरन दुकान बंद कराना मंहगा पड़ा गया और घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त ने उन्हें निलंबित कर दिया।

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, थाना सरोजनीनगर के तहत आने वाले बादलीखेड़ा चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक राम सुधार यादव ने इलाके में स्थित एक मिठाई की दुकान के कर्मियों से भारत बंद होने की बात कह कर दुकान बंद करने को कहा, जिसका एक वीडियो संज्ञान में आया है।

बयान में कहा गया है कि हजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा इसकी जांच कराई गयी तो उप निरीक्षक यादव द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई। उसमें बताया गया है कि इसके बाद बदालीखेड़ा चौकी के प्रभारी यादव को पुलिस उपायुक्त (मध्य) ने निलंबित कर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static