त्योहार शांतिप्रद सम्पन्न कराने वाले पुलिस अधिकारी सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 11:03 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दुर्गा पूजा और दशहरा में चाकचौंबद प्रबंध करने वाले पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई गई। वहीं इस दौरान हिंसा के शिकार हुए गोंडा और बहराइच के पुलिस अधीक्षकों को अपने समकक्षों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। 

डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को जोनल अपर पुलिस महानिदेशकों की बैठक बुलाई थी। इस दौरान जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षकों/पुलिस उपमहानिरीक्षकों को मोहर्रम, दुर्गापूजा एवं दशहरा के त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने पर उनकी तथा अधीनस्थ अधिकारियों की प्रशंसा की तथा उन्हें प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हालांकि, बहराइच एवं गोंडा के पुलिस अधीक्षकों को दशहरा एवं दुर्गा पूजा के लिए प्रशस्ति पत्र नहीं दिए गए।

बैठक में डीजीपी ने दीपावली के दौरान सतर्कता बनाए रखने एवं मजिस्ट्रेटों के साथ पटाखों की दुकानों के लाइसेंस, निर्माण एवं भंडारण के स्थानों की भी चेकिंग करने के निर्देश दिए। 

Deepika Rajput