सर्राफ की दुकान पर पुलिस का छापा, करोड़ों की कीमत में स्मैक और अफीम बरामद

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2017 - 11:06 AM (IST)

शाहजहांपुरः जिला पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों का भांडाफोड़ किया है। जिसमें उन्होंने एक सर्राफा की दुकान से 2 तस्करों समेत करोड़ों की स्मैक और अफीम बरामद की है। वहीं इतनी बड़ी मात्रा में मिली अफीम और स्मैक की खेप को पुलिस की बड़ी सफलता बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक थाना अल्हांगज पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में मादक तस्करों को एक संगठित गिरोह बड़े पैमाने पर अफीम और स्मैक की तस्करी कर रहा है। इसी आधार पर सीओ के नेतृत्व में बनी टीम ने मुखबिर की सूचना पर सर्राफा की दुकान पर छापा मारा।

छापेमारी में पुलिस ने नीरज वर्मा और सुरेन्द्र सिंह नाम के 2 युवकों को गिरफतार किया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 2 किलों 300 ग्राम अफीम और 225 ग्राम स्मैक बरामद की। बरामद की गई अफीम और स्मैक की अन्तार्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ आंकी गई है। पकड़े तस्कर आसपास के जिलों में इसकी सप्लाई करते थे, जिसमें पूरा नेटवर्क काम कर रहा है। फिल्हाल पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।