ट्रेडिंग कंपनी में पुलिस की छापेमारी, 4.33 करोड़ रुपए बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 10:23 AM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने छापेमारी कर एक कारोबारी के दफ्तर से 4.33 करोड़ रुपए की धनराशि जब्त की है। बता दें कि पुलिस ने यह छापेमारी मुखबीर की सूचना पर की है। फिलहाल पुलिस कारोबारी और उसके बेटे से पूछताछ में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक मामला किदवईनगर के ब्लॉक का है। यहां के रहने वाले विवेक अग्रवाल की नयागंज इलाके के बांकेलाल बिल्डिंग में अग्रवाल ट्रेडिंग के नाम से फर्म है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेडिंग कंपनी के दफ्तर में छापेमारी की। यहां से करीब 4.33 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए। छापेमारी करने के वक्त पुलिस ने अलमारियों और सोफे के अंदर सीटों में पुलिस को 2 हजार के नोट, 100 के नोट, 500 के नोट सहित करीब 4.33 करोड़ रुपए मिले।

एसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फर्म में छापेमारी करने पर अलमारियों और सोफे के अंदर सीटों में पुलिस को 2 हजार के नोट, 100 के नोट, 500 के नोट सहित करीब 4 करोड़ 33 लाख रुपए बरामद किए हैं। मुखबिर ने सूचना दी थी कि यह रुपया हवाला के जरिए नेपाल, बांग्लादेश में ट्रांसफर होता है। आयकर विभाग इस मामले की जांच में जुटी है ।