शाइस्ता की तलाश में अतीक के ससुराल पहुंची पुलिस, घर खुला छोड़कर भाग निकले मायके वाले...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 01:52 PM (IST)

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब यूपी पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को ढूंढ रही है। शाइस्ता की तलाश में पुलिस जगह- जगह छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने प्रयागराज और कौशांबी में कई जगह छापेमारी की। इतना ही नहीं पुलिस शाइस्ता के करीबियों और रिश्तेदारों के घर पर जाकर भी खोजबीन कर रही है। इसी के चलते पुलिस ने शाइस्ता के मायके में भी छापा मारा, जिसके बाद उसके मायके वाले फरार बताए जा रहे है।

PunjabKesari

बता दें कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद से ही फरार चल रही है और उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है। शाइस्ता को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है। इसी के चलते पुलिस चकिया में शाइस्ता के मायके में छापेमारी की। जिसके बाद उसके मायके वाले अपना घर छोड़कर भाग गए है और उनका घर खुला पड़ा हुआ है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
UP Police: मां-बेटी ने 1 KM तक पुलिसवालों का किया पीछा और फिर बनाया वीडियो, बोलीं- ए भईया... हेलमेट कहां है तुम्हारा?


जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन के 20 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिनसे उसको मदद मिल सकती है। इन 20 मददगारों में प्रयागराज के अकामा बिल्डर्स के मालिक मोहम्मद मुस्लिम, अरशद, सुल्तान अली, खालिद जफर, मो नफीस,ताराचंद गुप्ता,असलम मंत्री, आवेज अहमद, नजमे आलम उर्फ नब्बे,मो अनस, इरशाद उर्फ सोनू,मो आमिर उर्फ परवेज,नूर, राशिद उर्फ नीलू,आसिफ उर्फ मल्ली,मनीष खन्ना और नायाब  के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही शाइस्ता का एक ननदोई और अतीक का बहनोई, जो बनारस में रहता है उसे भी शाइस्ता का काफी नजदीकी बताया जा रहा है। वहीं एक महिला डॉक्टर को भी शाइस्ता परवीन का बेहद करीबी बताया जा रहा है।

PunjabKesari

अतीक-अशरफ की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
बता दें कि प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। तीन हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी और अशरफ के भी सिर में गोली लगी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था। हमलावर कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरों ने धार्मिक नारे लगाए। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static