लॉकडाउन के दौरान 82 लोगों व भूख से तड़प रहे बच्चों के लिए राशन लेकर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 06:54 PM (IST)

नोएडाः दुनिया भर में भय का पर्याय बन चुके खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए तमाम राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड में रहने के साथ-साथ हैं। वहीं इन सबके बीच दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है। नोएडा पुलिस ने भूख से बिलख रहे बच्चों और 82 लोगों की सूचना मिलने पर तुरंत उन तक राशन पहुंचाया। पुलिस के इस कदम की चारों ओर जमकर सराहना हो रही है।

बता दें कि नोएडा पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के तिलपता क्षेत्र में लगभग 82 लोगों को लॉकडाउन की वजह से खाना नहीं मिला है। यहां कुछ बच्चे भी हैं। बच्चे भूख से तड़प रहे हैं। ये वो परिवार हैं, जो रोज कमाते और खाते हैं। जैसे ही इन लोगों के बारे में पुलिस अधिकारियों को पता चला, डॉयल 112 के इंस्पेक्टर पुलिसकर्मियों के साथ एक PCR वैन में राशन लेकर उन तक पहुंच गए। पुलिस ने राशन की बाट जोह रहे लोगों को 50 किलो चावल और 25 किलो दाल उपलब्ध कराई। पुलिस द्वारा राशन पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। नोएडा पुलिस द्वारा मदद का ये वीडियो ट्वीट करते ही, लोगों ने इसे जमकर सराहा। सोशल मीडिया पर पुलिस के इस कदम की काफी सराहना हो रही है।

 

 

Ajay kumar