पुलिस भर्ती परीक्षा पास अभ्यर्थियों ने की इच्छा मृत्यु की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 08:54 AM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में वर्ष 2013 में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बावजूद नियुक्ति ना मिल पाने से आजिज अभ्यर्थियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास करने वाले अकबर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, आषीष कुमार, शरद यादव, गजेन्द्र सिंह, पीयूष यादव, चन्द्र शेखर, सुवेन्द्र कुमार, दीप सिंह, आकांछा तिवारी, संध्या सिंह, अभय सिंह, जितेन्द्र यादव, रवी कुमार आदि परीक्षर्थियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय ककोर पर पहुंच कर अपनी मांगो को लेकर धरना दिया और बाद में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा से मिलकर उन्हें तीन पृष्ठ का एक ज्ञापन देकर कहा है कि सभी अभ्यर्थियों को 2013 से अब तक अत्यधिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से भी इस प्रकार शोषित व परेशान किया जा चुका है कि उनका आत्मविश्वास लगभग समाप्त हो गया है।

जिला मुख्यालय पर धरना देकर जिलाधिकरी को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नियुक्ति ना मिलने पर इस दयनीय स्थिति में पहुंचाने के लिए सर्वाधिक जिम्मेदारी प्रदेश की वर्तमान सरकार व प्रशासन भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की है। उन्होंने कहा कि निवेदन है कि हम सभी लिखित व चिकित्सा परीक्षा में सफल शोषित व प्रताणित अभ्यर्थियों को या तो तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाएं अन्यथा हम सभी को इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए।

Anil Kapoor