अपहरण किए गए डॉक्टर को पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छुड़ाया, फिरौती की रकम भी बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 11:38 AM (IST)

चंदौली: नेशनल हाईवे 2 के किनारे बदमाशों के गैंग का पीछा कर रही पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई | घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है | उसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि उसके दूसरे साथी सहित दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है | बदमाशों की निशानदेही पर एक मकान पर छापा मारकर 31 मई की शाम अपहरण किए गए डॉक्टर को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया और मौके से 40 लाख 50 हजार भी बरामद कर लिया | मुठभेड़ वाली जगह से एक लोडेड पिस्टल और एक अन्य जिंदा कारतूस सहित दो खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है | मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया | जिसमें थाना प्रभारी बलुआ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए | मुठभेड़ में एक घायल सहित कुल 04 बदमाश गिरफ्तार किये गए है | पुलिस अधीक्षक के अनुसार बदमाशों ने डॉक्टर को जिंदा छोड़ने के बदले 70 लाख की फिरौती मांगी थी ।

 31 मई होम्योपैथी डॉक्टर अमरेश्वर मौर्य को बदमाशों ने किया था अपहरण
बता दें कि 31 मई की शाम को बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ फूलपुर इलाके से रैयां गांव निवासी होम्योपैथी डॉक्टर अमरेश्वर मौर्य कि कुछ कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर अपहरण कर लिया था | इस दौरान अमरेश्वर चहनिया ब्लॉक के समीप स्थित अपना डिस्पेंसरी बंद कर अपने गांव जा रहा था | तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया | दिन के उजाले में हुए अपहरण की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई | मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कई थानों की पुलिस टीम को मिलाकर एक संयुक्त टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और डॉक्टर को सकुशल बरामद करने के लिए टीमों को लगाया|

 पुलिस और बदमाशों के बीच  मुठभेड़
पुलिस टीम 36 घंटे से लगातार सक्रिय रही और उनको सफलता मिली | जब अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 के किनारे बिलारीडीह गांव के पास बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी | जिसमें कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया | जिसमें कार का पीछा कर बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक और उनके हमराही बाल बाल बच गए | समय रहते सभी लोग पुलिस जीप से नीचे उतर गए | जिससे बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक के सुमो जीप में सामने शीशे पर लगी| इस दौरान बदमाशों का लोकेशन मिलते ही सैयदराजा, बबुरी, मुगलसराय और अलीनगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई | घेराबंदी कर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसमें कार से निकलकर पुलिस टीम पर फायर कर रहे बदमाश राजीव सिंह के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा |

40 लाख 50 हजार फिरौती की रकम भी बरामद
पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई करते कार में छुपे बदमाश सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया | घायल अवस्था मैं बदमाश राजीव को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया | जबकि सुरेश यादव से कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो उसके निशानदेही पर टीम ने वाराणसी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ इलाके में एक मकान पर छापा मारा | जहां से अपहरण कर रखे गए होम्योपैथ डॉक्टर अमरेश्वर मौर्या को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया | मौके से दो बदमाश भी गिरफ्तार किए गए और 40 लाख 50 हजार फिरौती की रकम भी बरामद कर लिया गया | मौके पर फॉरेंसिक टीम भी आई और सभी साक्ष्य इकट्ठा किए |  

Content Writer

Ramkesh