पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, कुख्यात बबुली कोल का पिता रामचरन गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 04:55 PM (IST)

चित्रकूटः अपराध पर लगाम लगाने को सख्त हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चित्रकूट में ऑपरेशन क्लीन के क्रम में पुलिस ने कुख्यात बबुली कोल के पिता व 20 हजार रूपये के इनामी बदमाश रामचरन को धर दबोचा है। मारकुण्डी एवं बहिलपुरवा पुलिस ने संयुक्त कारर्वाई कर इनामी बदमाश को पकड़ा  है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि संयुक्त टीम मारकुण्डी से कर्वी जाने वाली सड़क के पास जंगलों में कॉम्बिग कर रही थी। इसपर उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि आईएस-262 गैंग के मुखिया बबुली कोल का पिता रामचरन कोल जंगल के रास्त कर्वी जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने भेड़ा के जंगल में सड़क के दोनों ओर नाकाबंदी की और कर्वी की ओर आते बदमाश को धर दबोचा।

पुलिस ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर और दो कारतूस बरामद किये गये। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम रामचरन कोल बताया। गिरफ्तार अभियुक्त आईएस-262 गैंग के मुखिया मारे गये डकैत बबुली कोल का पिता है तथा इसने वर्ष 2018 में अपने पुत्र के गैंग के साथ मिलकर तीन बार पुलिस पर फायरिंग की है।
 

Author

Moulshree Tripathi