रुई के बोरों के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही ‘हरियाणा मार्का’ शराब को पुलिस ने किया जब्त

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 08:16 PM (IST)

नोएडाः कोरोना संकट के मद्देनजर भले ही देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। मगर ऐसे में नियमों का उल्लंघन कर चोरी से अपना अवैध व्यापार चलाने वालों की भी हिम्मत धीरे-धीरे फिर से खुल रही है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के थाना दादरी पुलिस ने रविवार को हरियाणा से बिहार रुई के बोरों के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही लाखों रुपये की 250 पेटी हरियाणा मार्का शराब जब्त की है। बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

इस बाबत पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर एक सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस ने संगम होटल के पास से एक ट्रक को पकड़ा है। उस ट्रक में 250 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब है। उन्होंने आगे बताया कि ट्रक में दो व्यक्ति विजय कुमार तथा फिरोज खान सवार थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे पानीपत से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के रास्ते ट्रक से शराब बिहार ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static