पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 35 लाख की शराब समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 06:19 PM (IST)

शामलीः यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब से भरे 2 ट्रकों समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 35 लाख बताई जा रही है।

दरअसल मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे स्थित बिडोली चेक पोस्ट का है। यहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अवैध शराब से भरे 2 ट्रकों को पकड़ा है। वहीं पुलिस ने मौके से 3 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों ट्रकों से 1025 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है। तस्करों के मुताबिक पंजाब से अवैध शराब की तस्करी कर यूपी के शामली और मेरठ में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था।

जिसे पुलिस ने बिडोली चेक पोस्ट हरियाणा बॉर्डर पर पकड़ लिया और उसके बाद थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए माल को जप्त कर लिया है और तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए तीनों शराब तस्कर हरियाणा राज्य के निवासी है जो पिछले काफी समय से शराब की तस्करी करते आ रहे थे।