ढोल नगाड़ों के साथ शराब माफिया की 61 लाख की संपति पुलिस ने की जब्त

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 09:37 PM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। लिहाजा आए दिन पुलिस माफियाओं को दबोच रही है। इसी क्रम में अलीगढ़ में हुए शराब कांड के आरोपी शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई ताबड़तोड़ रुप से की जा रही है इगलास तहसील क्षेत्र के गांव साथनी में शराब माफियाओं की 61 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

बता दें कि उपजिलाधिकारी इगलास कुलदेव सिंह व क्षेत्राधिकारी इगलास अशोक कुमार सिंह ने राजस्व टीम व पुलिस फोर्स के साथ मिलकर शराब माफिया मनोज पुत्र बिजेंद्र सिंह व प्रवीन पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी साथनी की ढोल नगाड़ों के साथ करीब 14 बीघा जमीन जब्ती करण की कार्रवाई की गई। वहीं तीन लाख रुपये की एफडी भी जब्त की गई है। वहीं दोनों शराब माफियाओं की टोटल 61 लाख रुपये की संम्पति जब्त की गई है। एडीएम इगलास ने बताया कि प्रोपर्टी को जब्त कर वहाँ बोर्ड लगा दिया गया है। जिसमें आगामी समय में अग्रिम कार्रवाई को अंजाम देते हुए नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जायेगी।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi