बिना अनुमति होने वाले धार्मिक आयोजनों पर प्रशासन सख्त, अब श्रीमद्भागवत कथा पर लगाई रोक

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 11:37 AM (IST)

नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा में सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति होने वाले धार्मिक आयोजनों के खिलाफ सख्ती देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में सरकारी पार्कों में नमाज पढ़ने पर पांबधी लगा दी गई थी। वहीं अब सरकारी जमीन पर होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा को रोक दिया गया। 

ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टर-37 में 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को होना था। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार सुबह एक भूखंड से तंबू, मंच और लाउडस्पीकर हटवा दिए, जिसका आयोजकों ने विरोध किया। यह भूखंड प्राधिकरण का है। प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई है। अगर वे इसे फिर भी करते हैं तो यह गैरकानूनी होगा।

कथा का आयोजन करने वाले रिंकी बंसल का कहना है कि भगवान की कथा में अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। कुछ लोग इसकी गलत शिकायत करके माहौल खराब कर रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static