लॉकडाउन का पालन न करने वालों को पुलिस ने कुछ यूं सिखाया कानून का पाठ

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 04:02 PM (IST)

बागपत: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बार-बार अपील की गई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार को पुलिस ने लॉकडाउन का पालन न करने और मास्क न लगाने वाले लोगों को कानून का पाठ सिखाया। इस दौरान पुलिस ने मास्क न लगाने वालों को  उठक-बैठक करवाई। जिसके बाद नया मास्क लगवाकर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।
PunjabKesari
दरअसल, बडौत कस्बे में सुबह जब लोग सड़कों पर अपने जरूरी कामकाज को बिना मास्क पहने निकले तो उन्हें इसकी सजा भी चेकिंग कर रही पुलिस ने दे दी। उठक-बैठक के साथ कुछ को तो मुर्गा बनवाकर हिदायत देकर और बाजार से मास्क खरीदकर पहनने के बाद ही छोड़ा।
PunjabKesari
इस संबंध में चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना था कि शासन के आदेश के बावजूद भी मास्क नहीं लगाना गंभीर लापरवाही है। पिछले कई दिनों से वह ऐसे ही अभियान चलाए हुए हैं ताकि लोग मास्क पहनना शुरू कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static