पुलिस को 4 वर्षीय बालक से शांतिभंग होने का खतरा, नोटिस देख परिजनों के उड़े होश

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 11:54 AM (IST)

महराजगंज(गुलामगौस राईन): यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल पुलिस को 4 वर्षीय मासूम बालक से शांति भंग होने का खतरा है। जिसके चलते पुलिस ने लापरवाही की हदें पार करते हुए मासूम बालक को पाबंद कर एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी। वहीं एसडीएम ने उस मासूम बालक को नोटिस जारी कर जमानत कराने का निर्देश दे दिया। वहीं जब नोटिस मासूम के घर पहुंचा तो उसके परिजन दंग रह गए। उन्होंने सीओ को इसकी जानकारी दी और उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि वारावफात के दिन मिठौरा ब्लाक में निकले जुलूस के दौरान विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद मिठौरा चौकी प्रभारी ने ग्राम जगदौर के 4 वर्षीय सरफराज समेत 22 को 107/16 में पाबंद कर प्रभारी निरीक्षक निचलौल को रिपोर्ट भेज दी। प्रभारी निरीक्षक ने भी चौकी प्रभारी की चालानी रिपोर्ट 22 नवंबर को एसडींएम को भेज दिया। उपजिलामजिस्ट्रेट ने 29 दिसंबर को सरफराज को नोटिस भेज दिया। सीओ निचलौल रणविजय सिंह ने कहा कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Tamanna Bhardwaj