जलती चिता से अधजला शव उठा ले गई पुलिस, लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 12:30 PM (IST)

कानपुर (प्रांजुल मिश्रा) : उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां निवासी सोहनलाल के शव को शुक्रवार सुबह सिद्धनाथ घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। यहां घाट में सभी रीति रिवाज कर चिता को मुखाग्नि दे दी गई तभी मौके पर मृतक का साला पहुंच गया और बहनोई की हत्या का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने फौरन ही जलती चिता पर पानी डलवा कर उसे बुझवाया और शव को जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक के सिर पर गहरी चोट का निशान 
मिली जानकारी के मुताबिक सनिगवां निवासी सोहन की मृत्यु हो जाने के बाद  शुक्रवार को परिजन उनके शव को सिद्धनाथ घाट लाए हुए थे। जहां पर सभी आवश्यक क्रियाएं करने के बाद शव को मुखाग्नि दे दी गई। चिता के जलने के फौरन बाद ही मृतक के सेल ने यह कह कर हंगामा शुरू कर दिया कि उनके जीजा के सर पर गहरी चोट का निशान है। जिसके चलते उसे आशंका है कि उनकी हत्या करके जल्दबाजी में शव को जलाया जा रहा है। 

परिजनों ने साले के आरोपों को बताया गलत 
मृतक के सेल ने फौरन ही 112 पर फोन मिला कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस के आने के बाद चिता की आग को बुझाया गया और मृत्यु की सटीक जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों का कहना है कि साले के द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं। सोहन की मृत्यु अचानक हृदय गति रुकजाने से हुई है। सोहन की मृत्य का सही कारण पोस्टमार्टम से सामने आ जाएगा और हम सभी दोबारा उनका दाह संस्कार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static