बाहुबली अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर के बेटों पर पुलिस की बड़ी कारवाई, भेजा जेल

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 12:07 PM (IST)

इलाहाबादः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर गुलफ़ूल प्रधान के बेटों पर पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। पुलिस ने गुलफूल प्रधान के 2 बेटों के साथ एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि तीनों पर भूमाफिया के तहत कारवाई की गई हैं। इन तीनों पर किसान और आम आदमी की जमीन पर जबरन कब्जा करने और बेचने के अलावा उन्हें धमकाने का आरोप है। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक मामला इलाहाबाद जनपद के धूमनगंज इलाके का है। जहां के  रहने वाले अतीक अहमद के करीबियों पर भू-माफिया एक्ट के तहत धूमनगंज पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आबिद अली और अतीक अहमद सहित वदूद पर भू-माफिया एक्ट की कार्रवाई की है।

आरोपी बाहुबली अतीक अहमद के लिए करते हैं काम 
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली की ये तीनों बदमाश धूमनगंज क्षेत्र के विष्णु भगवन स्कूल समीप किसी की जमीन पर कब्ज़ा करने और धमकाने के लिए आए हैं। इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मौके से धर दबोचा लिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों पर भू-माफिया एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों बदमाश बाहुबली अतीक अहमद के लिए काम करते हैं। 

पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं-एसपी सिटी
इस संदर्भ में इलाहाबाद के एसपी सिटी सिद्धार्थ मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया की ये तीनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। पकड़े गए तीनों बदमाश गरीब किसानों को डरा धमकाकर उनकी जमीन पर कब्ज़ा करते थे। साथ ही जनता में अपना खौफ पैदा करते थे। इन लोगों का मुख्य पेशा ये ही है, साथ ही सबसे बड़ी बात ये तीनों बदमाश सरकारी राजस्व अभिलेखों में हेर-फेर करके जमीनों पर कब्ज़ा कर फर्जी तरीके से जमीनों को विक्रय करते हैं। 

उल्लेखनीय है कि अगर बाहुबलियों की बात की जाए तो अतीक अहमद को कौन नहीं जानता। अतीक जिनका इलाहाबाद में सिक्का चलता है और बड़े से बड़े कारोबारी, बिल्डर उद्योगपति आज भी इनकी शरण लेते हैं। कई माफियाओं की तरह अतीक अहमद ने भी जुर्म की दुनिया से सियासत की दुनिया का रुख किया था। पूर्वांचल और इलाहाबाद में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में इनका नाम सामने आ चुका है।