विवादित जमीन खाली कराने के लिए पुलिस ने चलाई लाठियां, 6 महिलाएं समेत 10 लोग घायल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 05:50 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जिले के उमेरपुर गांव में भूमि पर कथित तौर पर कब्जा करने वाले लोगों को हटाने के लिए पुलिस के लाठियां भांजने पर छह महिलाओं सहित 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना बुढ़ाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई, जब पुलिस ने जमीन के एक हिस्से पर कब्जा करने वाले कुछ लोगों को हटाने के लिए कथित तौर पर लाठियां चला दी। विवादित जमीन लगभग 20 साल पहले यूसुफ नाम के एक व्यक्ति ने खरीदी थी, लेकिन तहसील के रिकॉर्ड में उसका पंजीकरण नहीं कराया था।

बताया जा रहा है कि लेखपाल के साथ पैमाइश को पहुंचे अनुज सैनी का दूसरे पक्ष के यूसुफ साथ विवाद हो गया। इस दौरान दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया। मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने तितर बितर करने लिए पुलिस बल का प्रयोग किया । इस दौरान रालोद नेता गज्जू पठान व अनुपमा चौधरी ने स्वजनों के साथ पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static