गांव में जांच को गई पुलिस पर हमलावर हुए दबंग, पुलिस से हाथापाई व बदसलूकी का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 02:36 PM (IST)

मैनपुरी: (आशीष सक्सेना) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बदमाशों व दबंगों को लेकर सख्त हैं। इसके बावजूद इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं जनपद मैनपुरी में दबंग अपने हाथों में कानून लेकर उससे खेलते नजर आ रहे है। जहां गांव में जांच को गई पुलिस पर दबंग हमलावर हो गए और हाथापाई कर करने लगे। पुलिस को हाथापाई बदसलूकी और धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मामले को लेकर पुलिस दबंगो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि मामला थाना दन्नाहार इलाके के टिनडौली गांव का है, यहां बीती 12 अगस्त को IGRS मामले में पुलिस जांच को पहुंची थी। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग खड़ा हुआ जिसे पुलिस ने कारण जानने को दौड़कर पकड़ लिया। उसी को छुड़ाने को लेकर कुछ दबंग आरोपी पुलिस से गाली गलौज कर भिड़ कर हमलावर हो गए। पुलिस से हाथापाई बदसलूकी की और खूब धमकाया। मामले का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो मे अपनी किरकिरी होता देख हरकत मे आई पुलिस ने गांव के दबंग आरोपी ग्रीश यादव सहित  6 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं मे केस दर्ज किया है। इस मामले एक पीएसी का जवान भी शामिल बताया जा रहा है।

Content Writer

Moulshree Tripathi