एक्सीडेंट की सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस, आक्रोशित भीड़ ने जमकर पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 03:17 PM (IST)

अमरोहाः अक्सर देरी से पहुंचने वाली यूपी पुलिस को आज घटनास्थल पर देरी से पहुंचना भारी पड़ गया। एक्सीडेंट की घटना के बाद देरी से पहुंचने पर आक्रोशित पब्लिक ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं पब्लिक ने पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।

दरअसल मामला अमरोहा जनपद की डिडोली कोतवाली इलाके के ख़ैया माफ़ी गांव का है। जहां पर आज स्वारियों से भरा टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई और हादसे की सुचना वहां मौजूद लोगो ने 100 नंबर पुलिस को दी। जब पुलिस गाड़ी के साथ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो देरी से आने का आरोप लगाते हुए कुछ लोग गुंडागर्दी पर उतर आए और उन्होंने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।

पब्लिक ने उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। जिसपर कुछ कर्मियों ने गुंडागर्दी पर आमादा भीड़ से अपनी जान बचाई और अबडिडोली कोतवाली में 100 नंबर की गाड़ी के चालक की तहरीर पर 40 से 50 अज्ञात लोगो के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ और सरकारी काम में बटा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

UP HINDI NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-