5G नेटवर्क की टेस्टिंग को लेकर फैलाई अफवाह तो सख्त कार्रवाई करेगी UP पुलिस

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 09:36 AM (IST)

लखनऊ: सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण के पीछे 5-जी नेटवर्क  की टेस्टिंग को लेकर फैलायी जा रही अफवाह पर गंभीर रूख अपनाते हुये पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करने का फैसला किया है। इस बाबत अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने राज्य के सभी पुलिस प्रमुखों को पत्र लिख कर निर्देश दिये हैं। 

उन्होंने निर्देश दिया कि 5 जी नेटवर्क  टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कारर्वाई करें। उन्होंने कहा कि इटली में कोरोना से हुई मौतों को 5 जी नेटवर्क टेस्टिंग के कारण बताकर व्हाट्सएप और फेसबुक पर अफवाह फैलायी जा रही है।  उन्होंने 5 जी नेटवर्क टेस्टिंग के नाम पर अफवाह पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi