UP में दरोगा की खुलेआम दबंगई! युवक को जमीन पर पटककर लात-घूंसे से बेरहमी से पीटा, पुलिसकर्मी की दादागिरी CCTV में कैद; SP ने किया सस्पेंड
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:04 PM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक पुलिसकर्मी की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी एक स्कूटी सवार युवक को बेरहमी से पीट रहा है। वीडियो में युवक की बहन उसे बचाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है, लेकिन पुलिसकर्मी ने उस पर भी गुस्सा निकाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने कोर्ट की सुरक्षा में तैनात निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र का है। जिले के कालपी बस स्टैंड स्थित एक पेट्रोल पंप पर भाई-बहन हिमांशु राज और शिमोना राज अपनी स्कूटी पर पेट्रोल डलवा रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी शिव प्रसाद दुबे ने अपनी कार से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसपर हिमांशु ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी युवक को जमीन पर पटककर लात-घूंसे मारने लगा।
पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत
घटना के बाद पीड़ित भाई-बहन ने एसपी दुर्गेश कुमार से आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की शिकायत की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि फिलहाल निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। अगर निरीक्षक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।