पिस्टल लेकर बाइक पर स्टंट करना पुलिसकर्मी के बेटे को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 01:09 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में कानून का राज होने का दावा करती है परंतु इसका जमीनी हकीकत कुछ अलग ही नजर आता है। दरअसल, हाथ में पिस्टल लेकर बुलेट पर स्टंट कर रहे एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल फोटो दीवान अशोक पांडेय के बेटे की है। वहीं हरकत आई रामगढ़ ताल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी विशाल उपाध्याय  बताया ने बताया पिछले दिनों उत्कर्ष पांडेय नाम से इंस्टाग्राम पर बने अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की गई।जिसमें युवक तारामंडल इलाके में हाथ में पिस्टल लेकर बुलेट पर स्टंट करते दिख रहा है। जांच में पता चला है।  महराजगंज जिले में तैनात दीवान अशोक पांडेय के बेटे उत्कर्ष का है जो कैंट क्षेत्र के सिंघडि़या में रहता है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। बता दें कि रामगढ़ताल पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और 336 के तहत स्टंट कर रहे पुलिसकर्मी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि तारामंडल स्थित माडल शाप में मध्य प्रदेश के रीवा जिला के पनगढ़ी निवासी मनीष प्रजापति काम करता था। 30 सितंबर की रात में मुफ्त में शराब न पिलाने पर मनबढ़ों ने पीटकर मनीष की हत्या कर दी। माडल शाप में लगे सीसी कैमरे में आरोपियों की करतूत कैद हो गई। फुटेज की मदद से पहचान कर पुलिस ने वारदात में शामिल कैंट क्षेत्र के स‍िंघड‍िंया में रहने वाले दीवान अशोक पांडेय के बेटे युवराज पांडेय समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। घटना में कई अन्य लोग भी शामिल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static