बुलंदशहर: दो पक्षों में समझौता कराने के नाम पर पुलिसकर्मी ने मांगी रिश्वत, SP ने किया निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 04:21 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस के सिंह ने दो पक्षो में समझौता कराने के नाम पर रिश्वत की मांग करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ ,जिसमें अरनिया थाने में तैनात मुख्य आरक्षी विकास तोमर दो पक्षों के बीच समझोता कराने के नाम पर रिश्वत मांगता नजर आ रहा है,जो पुलिस की छवि धूमिल करने वाला है।

उन्होंने बताया कि इसी आधार पर विकास तोमर को निलंबित कर पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)हरेन्द्र कुमार सिंह को सौपी गई है। उन्होंने बताया कि जाच रिपोर्ट के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी।
 

Ramkesh