जहरीली शराब से हुईं मौतों पर राजनीति शुरू, CM ने बताया साजिश तो विपक्ष ने ठहराया योगी सरकार को जिम्मेदार

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 02:19 PM (IST)

बलियाः यूपी में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों पर राजनीति शुरु हो गई है। सीएम योगी ने इसे एक साजिश करार दिया है तो वहीं विपक्ष ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने विधानसभा में सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि अवैध शराब बनवाने और लोगों को मारने का काम भाजपा ने किया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हर ब्राह्मण, ठाकुर भाजपा का नहीं होता उसी तरह हर यादव सपा का नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी में इस बात की होड़ लगी है कि सबसे अधिक झूठ कौन बोलता है।

ज्ञात हो कि सीएम योगी ने गुरुवार गोरखपुर में कहा कि सरकार जहरीली शराब कांड का इस एंगल से भी जांच करवा रही है कि कहीं इसके पीछे साजिश तो नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि आजमगढ़ में हुई घटना में समाजवादी नेताओं का नाम सामने आया था। सरकार इस मामले में भी इसकी जांच करवा रही है।

Tamanna Bhardwaj